भागलपुर, अगस्त 7 -- भागलपुर। बाढ़ विस्थापितों ने जगहों पर शरण लिया है वहां पर नगर निगम की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। नगर निगम की ओर से गुरुवार सुबह से ही उन जगहों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। वहीं शाम तक इन जगहों पर चलंत शौचालय और साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही गई। नगर आयुक्त द्वारा बाढ़ विस्थापितों के शिविरों के निरीक्षण और वहां जरूरी सुविधाओं की जानकारी लेने के लिए नगर प्रबंधक और अन्य कर्मियों की एक टीम बनाई है। जोकि सभी शिविरों में घूम कर वहां की परस्थिति का जायजा लेगी और इसकी विस्तृत रिपोर्ट नगर आयुक्त को देगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...