कुशीनगर, सितम्बर 6 -- कुशीनगर। विधायक डॉ असीम कुमार ने गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। उन्होंने तहसील क्षेत्र के भूमिहीन किसानों का दर्द साझा किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से गंडक नदी की कटान से प्रभावित विस्थापित किसानों के लिए स्थायी पूनर्वास की मांग की। विधायक की मांग को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने सकारात्मक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। विधायक ने बताया कि तहसील क्षेत्र के दशहवा गांव के पुष्करनगर एवं अजयनगर बभनौली सहित अन्य कई गांवों में बाढ़ पीड़ित भूमिहीन किसान लगभग 50 वर्षों से अपने परिवार के साथ निवास कर रहे हैं। ये लोग गंडक नदी की कटान के कारण अपनी मूल भूमि से विस्थापित होकर इन स्थानों पर आबाद हुए थे। इन स्थानों पर निवास करने के कारण इनके आधारकार्ड, पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशनक...