सीवान, मई 7 -- सिसवन एक संवाददाता। बाढ़ विभाग के कार्यपालक अभियंता ने गंगपुर सिसवन के मुखिया सुगांती देवी को नोटिस भेजा है। नोटिस में कहा गया है कि उमाशंकर सिंह के घर के पास बनाए गए छठ घाट का मालवा को हटाएं। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल सीवान के कार्यपालक अभियंता के पत्रांक 460 जो 12 अप्रैल को भेजा है में कहा गया है कि 15 वीं वित्त आयोग योजना संख्या चार 23-24 के तहत उमाशंकर सिंह के घाट के पास छठ घाट का निर्माण कराया गया था। जो वर्ष 2024 में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां पर बाढ़ पूर्व बाढ़ निरोधक काम कराया जाना है, जो 15 मई से पूर्व पूरा कर लेना है। यह कार्य आपदा से जुड़ा हुआ है। इसलिए, क्षतिग्रस्त छठ घाट का मलवा हटा लिया जाए। ताकि कार्य में किसी प्रकार का अवरोध पैदा नहीं हो। लेकिन अभी तक छठ घाट का मालवा नहीं हटाया जा सका है। स्थानीय लोगों...