भागलपुर, अगस्त 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में हर साल गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण बाढ़ का खतरा मंडराता है। इस कारण शैक्षणिक और प्रशासनिक कार्य बाधित होते हैं। बाढ़ की समस्या के निदान के लिए पिछले साल विवि प्रशासन की तरफ से राज्य सरकार को 15 करोड़ 48 लाख और 40 हजार रुपये दीवार निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। बावजूद इस दिशा में किसी तरह की पहल नहीं की गई। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने इंजीनियरिंग शाखा को फिर से राज्य सरकार को संबंधित प्रस्ताव का रिमाइंडर भेजने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...