जमशेदपुर, दिसम्बर 23 -- बिष्टूपुर में चल रहे दो दिवसीय जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे और अंतिम दिन रविवार को कई कार्यक्रम हुए। इस दौरान साहित्य, कला, आर्ट, चित्रकारी, कार्टून, वर्ली आर्ट सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई, तो देर शाम गुलाबो सपेरा ने कलबेलिया डांस से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कोसी नदी के बदलते स्वरूप और उससे जुड़े सामाजिक-पर्यावरणीय प्रभावों को लेकर वरिष्ठ पर्यावरणविद दिनेश मिश्रा ने अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि बिहार के सहरसा जिले के नोहटा प्रखंड क्षेत्र में पहले कोसी नदी में बाढ़ तो आती थी, लेकिन उसका असर सीमित समय के लिए रहता था और व्यापक नुकसान नहीं होता था। बाद में नेपाल में बांध निर्माण की तैयारी और उसके निर्माण के बाद नदी का प्राकृतिक विस्तार सिकुड़ गया, जिसके परिणामस्वरूप आसपास के इलाकों पर बाढ़ का प्रभ...