मुजफ्फरपुर, जून 30 -- औराई। बाढ़ राहत सूची के पुनरीक्षण कार्य में अनियमितता बरती जा रही है। इसको लेकर प्रखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष लक्ष्मण ठाकुर ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सहिलाबल्ली समेत अन्य पंचायतों में गोपनीय तरीके से सूची अपडेट की जा रही है। इस कारण इस बार फिर हजारों लोग राहत से वंचित रह जाएंगे। बताया कि इस बार किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...