मुजफ्फरपुर, मई 19 -- मुजफ्फरपुर, वसं। कलेक्ट्रेट में सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने सीओ को अपने क्षेत्र के तटबंधों की सुरक्षा एवं सुदृढ़ीकरण की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। गोताखोर की सूची तैयार करने और बाढ़ राहत सामग्री की दर निर्धारण करने का निर्देश दिया। तटबंधों का जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ निरीक्षण करने को कहा। बाढ़ के दौरान शरण स्थली, सामुदायिक किचेन के संचालन, सरकारी/निजी नाव की भौतिक स्थिति तथा निबंधन जांच करने, वर्षा मापक यंत्र की क्रियाशीलता की भी जांच करने का निर्देश दिया। डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी तथा प्रखंडों के वरीय पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर समुचित रिपोर्ट देने की मांग की। सिविल सर्जन को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हेल्थ कैंप के संचाल...