भागलपुर, अगस्त 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गंगानदी के जलस्तर में कमी के कारण बाढ़ की स्थिति में सुधार हो रहा है। जहां पर बाढ़ का असर कम हुआ है, वहां पर सीओ व एसडीओ के निर्णय के आधार पर बाढ़ राहत कैंप को बंद कर दिया जा रहा है। संभवत: मंगलवार से नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी राहत कैंप को बंद कर दिया जाएगा। बाल निकेतन बाढ़ राहत कैंप के प्रभारी मनोज कुमार मंडल ने बताया कि यहां से मेडिकल टीम वापस लौट गई है। मंगलवार को दोपहर के भोजन के बाद कैंप बंद करने का निर्देश मिला है। इधर, जिले के आपदा प्रबंधन के एडीएम कुंदन कुमार ने बताया कि अब बाढ़ पीड़ित परिवार को राहत राशि का वितरण होगा। 20 अगस्त को सात-सात हजार राशि बाढ़ पीड़ितों के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा। इसके बाद जिनके घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें नुकसान के आधार पर आठ हजार से लेकर एक...