मुरादाबाद, जून 14 -- मुरादाबाद। शनिवार को डीएम अनुज सिंह के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय द्वारा बाढ़ राहत शिविर मूंढापांडे ब्लॉक का निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल से लेकर शौचालय तक की व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया। तहसील प्रशासन द्वारा चिह्नित बाढ़ राहत शिविर राजेन्द्र सिंह इण्टर कॉलेज मूंढापांडे के निरीक्षण के दौरान पाया कि यहां पर 200 लोगों के आवासन की व्यवस्था की गई है। विद्युत व्यवस्था, शौचालय से लेकर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के 12 राहत शिविरों का चिन्हित कर मूलभूत व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जा रहा है। हवाई पट्टी स्थित पीएचसी का निरीक्षण किया था। आपातकालीन सेवाओं, स्पेशल वार्ड, आवश्यक दवाइयों का स्टॉक, सत्यापन एवं अग्नि शामक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौ...