सीतामढ़ी, जुलाई 13 -- शिवहर। संभावित बाढ़ एवं सुखाड़ की पूर्व तैयारी को लेकर डीएम विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में इससे जुड़े विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डीएम ने सर्पदंश से होने वाली घटनाओं से बचाव के लिए विषरोधी दबा सदर अस्पताल से लेकर सभी पीएचसी पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा बाढ़ की स्थिति में राहत कार्य के लिए सूखा राहत पैकिंग करने को लेकर शिक्षकों की सूची उपलब्ध कराने का आदेश डीईओ को दिया गया। वही भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को बाढ़ राहत शिविर भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का आदेश दिया गया। इसके अलावा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सुखाड़ की स्थिति को लेकर पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं नल जल के पानी से खेतों में पटवन करने एवं उसका उपयोग अन्य कार...