फरीदाबाद, मार्च 11 -- फरीदाबाद। डीसी विक्रम सिंह ने आगामी बरसात के दौरान जिले में बाढ़ राहत प्रबंधन के लिए सभी तैयारियों को समयपूर्व सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ताकि बाढ़ के कारण कोई नुकसान न हो। डीसी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश की गृह सचिव सुमिता मिश्रा को जिले में किए गए बाढ़ राहत प्रबंधों की जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को यमुना नदी के क्षेत्र में विशेष ध्यान रखने के लिए कहा, ताकि बरसात में जल प्रवाह ज्यादा होने पर तटबंध की सही मॉनिटरिंग की जा सके। डीसी ने यह भी निर्देश दिए कि ड्रेनेज सिस्टम की सफाई समय पर की जाए और जल निकासी में कोई बाधा न हो। उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी पंप सेट तैयार रखें और जरूरत के अनुसार उन्हें निर्धारित स्थानों...