कन्नौज, अगस्त 5 -- कन्नौज। मंगलवार को ग्राम कासिमपुर, कटरीगंगपुर में जिलाधिकारी के निर्देशन में बाढ़ राहत चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को बाढ़ से बचाव, सर्पदंश, वज्रपात, आकाशीय बिजली और डूबने की घटनाओं से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। जिला आपदा विशेषज्ञ ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और नरौरा बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे बाढ़ की संभावना बनी हुई है। ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई। विशेषज्ञों ने बारिश के मौसम में उबला हुआ पानी पीने, घरों के आसपास सफाई रखने और रात में बाहर निकलते समय टॉर्च साथ रखने की सलाह दी। मोबाइल पर निर्भर न रहने की भी हिदायत दी गई। कार्यक्रम में जिला आपदा विशेषज्ञ, नायब तहसीलदार सदर, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, ग्राम प्रधान, सफाई कर्मचारी समेत ...