लखीसराय, अगस्त 12 -- - पिपरिया, सूर्यगढ़ा, बढ़हिया और लखीसराय सदर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों की सुनी समस्याएं लखीसराय,एक प्रतिनिधि। जिले के कई प्रखंडों में आई बाढ़ की स्थिति और उससे उत्पन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को मंडलीय आयुक्त अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंत्रणा कक्ष में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में पिपरिया, सूर्यगढ़ा, बढ़हिया और लखीसराय सदर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों से सीधे तौर पर समस्याएं सुनी गईं और त्वरित राहत उपायों पर चर्चा हुई। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने प्रोजेक्टर के माध्यम से अब तक किए गए आपदा प्रबंधन कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिनों में बाढ़ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया गया है और तत्काल राहत पहुंचाने के लिए कई कदम...