लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- बाढ़ पीड़ितों को रविवार को चकलाखीपुर बाढ़ राहत केन्द्र पर राहत किट बांटी गई। बाढ़ प्रभावित लोगों को यहां बुलाकर किट दी गई। एसडीएम शशिकांत मणि ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद की जा रही है। करीब एक सप्ताह से घाघरा नदी के उफनाने से क्षेत्र के गांव गनापुर, डुडंकी, माझा सुमाली, गौढ़ी, परसा, कैरातीपुरवा व ओझा पुरवा आदि गांवों में बाढ़ का पानी भर गया। किसानों की खेती व फसलें जलमग्न हैं। बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री देने के लिए राजस्व विभाग ने सर्वे किया। रविवार को बाढ राहत केन्द्र चकलाखीपुर में बाढ प्रभावित सैकड़ों लोगों को राहत किट बांटी गईं। विधायक प्रतिनिधि के अलावा एसडीएम शशीकांत मणि, तहसीलदार आदित्य विशाल, नायब तहसीलदार बीरेंद्र यादव, आरआई सर्वेश त्रिवेदी सहित लेखपाल व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दु...