पटना, जून 28 -- बाढ़ राहत समन्वय संगोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को झारखंड बिहार सब एरिया के तत्वाधान में बीआरसी में की गई। संगोष्ठी में बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ.उदय कांत व विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। सबएरिया के जीओसी मेजर जनरल विकास भारद्वाज (वीएसएम) ने कहा कि जहां एक ओर सशस्त्र बलों की प्राथमिक भूमिका राष्ट्र की सुरक्षा है। वहीं वे आपदा राहत में नागरिक प्रशासन की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते हैं। उन्होंने बीएसडीएमए, एनडीआरएफ,एसडीआरएफ, राज्य पुलिस एवं अन्य हितधारकों की क्षमता और दक्षता में निरंतर विकास की सराहना करते हुए कहा कि 2017 के बाद से बिहार में सेना को किसी भी बाढ़ राहत कार्य को लेकर नहीं बुलाया गया है, जो अत्यंत सराहनीय है। वैसे सेना पूरी तरह से तैयार रहती है। सेना द्वारा फ्लड रिलीफ रिस्पॉन्स...