पटना, मई 18 -- पछियारी मलाही गंगा घाट पर रविवार को स्नान करने गए होमगार्ड की तैयारी में लगे पांच युवक डूब गए। दो युवकों को स्थानीय ग्रामीणों ने बचा लिया, जबकि तीन गंगा की लहरों में समा गए। बाद में खोजी दल ने दो युवकों निरंजन (23) और धीरज (26) के शवों को खोज कर निकाला। एक अन्य लापता युवक सोनू (26) की तलाश जारी है। जितेंद्र और नवीन को बचा लिया गया। जानकारी के अनुसार साह सलेमपुर गांव निवासी धीरज कुमार, सोनू कुमार, निरंजन कुमार और जितेंद्र कुमार आदि होमगार्ड की शारीरिक की तैयारी प्रतिदिन करते थे। पहले इनका ग्रुप फोरलेन पर तैयारी कर रहा था। चंद रोज पहले सभी ने गंगा किनारे बालू पर तैयारी करने का योजना बनाई। इसके बाद सभी मलाही गंगा घाट के किनारे अभ्यास शुरू कर दिया। इसके बाद रविवार की सुबह को अभ्यास के उपरांत सभी गंगा स्नान करने लगे। दीयर बड़की ...