पटना, अगस्त 26 -- बाढ़ के जमुनियाचक गांव स्थित बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन के सम्पर्क पथ के समीप शौच करने गई तीन महिलाओं और तीन बच्चियों को एक गाड़ी से कुचलने की घटना की जांच राजद नेता करेंगे। बुधवार को राजद नेता घटनास्थल का दौरा करेंगे। जांच के लिए पार्टी ने नेताओं की एक टीम बनाई है। प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि जांच टीम का संयोजक अनिल कुमार साधु को बनाया गया है। टीम में मदन शर्मा, निर्भय अम्बेदकर, सारिका पासवान, गणेश यादव, ओम प्रकाश पासवान, नीतू दास शामिल हैं। जांच टीम प्रदेश राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...