हाजीपुर, अगस्त 8 -- सहदेई बुजुर्ग । सं.सू. सहदेई बुजुर्ग और देसरी प्रखंड क्षेत्र के दियारा इलाके में बाढ़ के पानी से सैकड़ों हेक्टेयर में हरी सब्जियां डूब गई है। फसलों की भी जबरदस्त क्षति हुई है। खासकर किसानों के खेतों में लगी सब्जी की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। खेतों में पानी लगने से परवल, भिंडी, फूलगोभी, बैगन, कद्दू , कुंदरी, नेनुआ मिर्च की फसल बर्बाद हो गई है। गनियारी निवासी विकास कुमार, सुबोध राय, अर्जुन राय, दिनेश राय, अनील राय ने बताया कि पांच एकड़ में उन्नत प्रभेद के परवल लगाया था। हेतमपुर शंकर, कुड़वा, मनपुरवा,पानापुर फिरोज, जगदीश बेली, पानापुर चौथ भटौलिया बभनगामा, गनियारी में करीब 1000 एकड़ से अधिक में लगी मिर्च, फूलगोभी, परवल आदि की फसल बाढ के पानी में बर्बाद हो गई है। बाढ़ ने किसानों की कमर तोड़कर रख दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...