गंगापार, अगस्त 3 -- गंगा के जलस्तर में लगातार बढोतरी से कछार में सैकड़ों बीघा फसल डूब गई। बाढ़ के पानी में कछार के चफरी, टेकारी, मलिकपुर, लखरैंया, कुरेसर, नरहा, झिंगहा, मोतीलाल का पूरा, बुद्धू का पूरा समेत कई संपर्क मार्ग डूब गए। ग्रामीणों का बाजार तक पहुंचाना बाधित हो गया है। कुरेसर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार करने वाले लोगों के लिए बनाया गया यात्री शेड भी बढ़ते जलस्तर में समा गया। गंगागंज फतूहपुर कछार मार्ग पर चफरी तक करीब तीन-चार किलोमीटर बाढ़ का पानी भरने से क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क टूट गया। ग्रामीणों में गंगा के बढ़ते जलस्तर के चलते परेशानी बढ़ती जा रही है। कुरेसर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार करने वाले लोगों के लिए बनाया गया यात्री शेड भी बढ़ते जलस्तर में समा गया। महाराजपुर, फतूहपुर, चफरी, मलिकपुर, लखरैंया, कुरेसर, नरहा, मोतीलाल का ...