मुरादाबाद, अगस्त 10 -- रौंडा-झौंडा। चौकी क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है। सैकड़ों किसानों की धान की फसल पूरी तरह डूब गई हैं। इससे उनकी पूरी फसलें नष्ट हो गई हैं। वे इस स्थिति से काफी दुखी हैं। किसानों का कहना है कि अगर सरकार से उचित मुआवजा नहीं मिला तो उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो जाएगी। उड़द व धान की खेती करने वाले परेशान हैं। किसान अमर सिंह का कहना है कि बाढ़ से हुए नुकसान लोगों की स्थिति दयनीय हो है। राकेश ने बताया कि अगर उन्हें जल्द ही मुआवजा और राहत नहीं मिली, तो वे न केवल इस साल की फसल खो देंगे, बल्कि अगली फसल की बुवाई भी नहीं कर पाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...