पटना, नवम्बर 18 -- थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में सोमवार देर रात एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान अकबरपुर निवासी 22 वर्षीय राजकांत आजाद, पिता महेश पासवान के रूप में हुई है। राजकांत बाढ़ में ही मोबाइल सेल्समैन का काम करता था। परिजनों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक के चचेरे भाई धर्मपाल उर्फ पन्ना ने बताया कि राजकांत शांत स्वभाव का था। उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह रोजाना सुबह लगभग 10 बजे स्टेशन रोड स्थित रिलायंस मोबाइल दुकान पर काम करने जाता था और रात करीब आठ बजे घर लौटता था। सोमवार की रात भी वह घर लौट रहा था, तभी रास्ते में उसकी हत्या कर दी...