प्रयागराज, अगस्त 6 -- औद्योगिक क्षेत्र की पुलिस बुधवार को कछारी इलाको में जाकर लोगों से अपील की है कि वह उफनाई नदी में न जाएं, मछली मारने, नहाने और नाव चलाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। डीपीसी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव के निर्देश पर पुलिस ने कछारी इलाकों में लोगों को जागरूक किया। पुलिस टीम ने ग्रामीणों को बताया कि बाढ़ का पानी जरूर घट रहा है, लेकिन खतरा बरकरार है। इसलिए अपने घर के बच्चों पर नजर रखें। उन्हें नदी में नहाने के लिए न जाने दें। मछुआरों और नाविकों से भी अपील की है कि वह नदी में न तो मछली मारने जाएं और न ही नाव को चलाएंगे। इसके बावजूद कोई नदी में जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...