पटना, फरवरी 25 -- बाढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहरी गांव में रविवार की देर रात अपराधियों ने ब्लेड से गला रेतकर एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला को मौत के घाट उतार दिया। महिला का शव नग्न अवस्था में कंबल से ढका हुआ घर में रखी चौकी पर मिला। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। सैकड़ों लोग महिला के घर के आसपास जमा हो गए और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। इस वारदात के बाद पुलिस ने दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दरअसल, शहरी गांव में 70 वर्षीय एक महिला अपने घर में अकेली रहती थीं। जीविकोपार्जन के लिए बुजुर्ग महिला बकरी पालन करती थीं। महिला के पुत्र और दोनों बहू रोजगार के लिये बाहर रहते हैं। सुबह के वक्त वृद्धा के घर से बाहर नहीं निकलने पर पड़ोस की कुछ ...