शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- मिर्जापुर(शाहजहांपुर), संवाददाता। शाहजहांपुर के मिर्जापुर थाना क्षेत्र के चौरा गांव के पास जलालाबाद-शमशाबाद स्टेट हाईवे पर रविवार दोपहर बाढ़ के चलते रपटा पुलिया पर तेज धार में बाइक सवार दंपति समेत चार लोग बह गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पिता और एक बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया लेकिन महिला और दूसरी बच्ची पानी में बह गए। कुछ देर बाद महिला का शव बरामद कर लिया गया जबकि लापता बच्ची की तलाश देर शाम तक जारी रही। जानकारी के मुताबिक कासगंज जिले के पटियाली थाने के चौक गांव निवासी पाल सिंह शनिवार को पत्नी रोली (34) और चार व पांच साल की दो बेटियों के साथ मिर्जापुर के पहाड़पुर स्थित ससुराल आए थे। रविवार दोपहर रोली ने वापस लौटने की इच्छा जताई। रोली अपने आठ और नौ साल के दो बेटों को कासगंज स्थित घर पर छोड़कर आई थी। रविवार दो...