शाहजहांपुर, अगस्त 10 -- यूपी में बारिश के चलते नदियां का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। इसके चलते कई इलाकों में बाढ़ आ गई। जिससे लोगों का आवागमन तो टूटा ही है, पानी ने भी जमकर तबाही मचाई है।शाहजहांपुर जिले में बाढ़ के पानी में एक परिवार ही बह गया। एक युवक रक्षाबंधन पर दो बच्चों और पत्नी के साथ बाइक से ससुराल आया था। लौटते समय पूरा परिवार की बाढ़ के पानी में बह गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह दो लोगों को बचा, लिया एक बच्ची लापता हो गई। महिला की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना मिजापुर के चौरा गांव के पास रविवार दोपहर ढाई बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार रक्षाबंधन पर एक युवक पत्नी और दो बच्चों को लेकर बाइक से अपनी ससुराल आया था। रविवार की दोपहर वह वापस बाइक से ही अपने घर जा रहा था। चौरा गांव के पास हाईवे पर चार फीट तक पानी बह रहा ...