गाजीपुर, जुलाई 13 -- सैदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। उफनाई गंगा नदी के तेज बहाव में वाराणसी की तरफ से बहते हुए आ रही एक डबल डेकर युक्त बड़ी वोट को रविवार को कुछ साहसी नविकों ने सैदपुर में पकड़ लिया। उक्त नाव में कोई सवार नहीं था। उक्त नाव को दो बड़ी इंजन युक्त नावों की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद खींचकर सैदपुर क्षेत्र के फुलवरिया कला गांव के पास नदी के किनारे लाया गया। जहां इस मोटर बोट को बांधकर नाविकों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी है। बता दे की बहती हुई डबल डेकर नाव को पकड़ने वाले सैदपुर नगर के वार्ड संख्या 15 निवासी किशन निषाद , समर निषाद और आकाश निषाद ने बताया कि हम लोग अपने घाट पर बैठे हुए थे। तभी देखा कि नदी की बीच धारा में वाराणसी की तरफ से बहते हुए एक बड़ी वोट गाजीपुर की तरफ जा रही है। यह देख हम लोगों ने तत्काल अपनी नाव स्टार्ट की और नाव क...