बदायूं, अगस्त 31 -- गंगा में आई बाढ़ का असर उसहैत व सहसवान इलाके में दिखाई देने लगा है। उसहैत इलाके में फर्रूखाबाद को बदायूं से जोड़ने वाला बदायूं-अटैना कंपिल मार्ग पर अटैना पुल के आगे (फर्रूखाबाद की ओर) की पुलिया बाढ़ के पानी में टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई। जिसे इस मार्ग से फर्रूखाबाद जाने वाले हाइवे पर यातायात करीब 24 दिन से बंद है। पानी पुलिया से दो से ढाई फीट ऊपर चल रहा है। गंगा नदी के जलस्तर में गिरावट के बाद फिर से वृद्धि शुरू हो गयी। ऐसे में फिलहाल बाढ़ से प्रभावित गांवों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। 24 घंटे के भीतर नौ सेमी की जलवृद्धि हुयी है, इसके बाद गंगा नदी में जलस्तर खतरे के निशान से आठ सेमी ऊपर पहुंच गया है।गंगा नदी के जलस्तर में लगतार उतार चढ़ाव बना हुआ है। गंगा नदी के जलस्तर में फिर से वृद्धि हुयी है, इसके चलते सदर, सहसवान,...