पीलीभीत, सितम्बर 7 -- भारतीय किसान यूनियन भानू के प्रतिनिधि मंडल ने बाढ़ में बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे को लेकर डीएम के नाम पांच सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम दिया। जिलाध्यक्ष भजनलाल क्रोधी ने कहा कि बारिश के बाद बाढ़ से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। फसलों का आंकलन कर लागत के अनुसार मुआवजा दिया जाए। जिले के ग्रामीण अंचलों की सड़कों का बुराहाल है। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीरपुर की पूर्व दिशा में डांडी बाले चकरोड़ पर नाले की बनी पुलिया पानी के तेज बहाव से टूट गई। ग्राम पंचायत मीरपुर से अमरगंज को जाने वाली डामर रोड की पुलिया भी बाढ़ के तेज बहाव में टूट चुकी है। दोनों पुलियों को तत्काल प्रभाव बनवाया जाय, जिससे ग्रामीणों को अपने गांव से निकलने में आसानी हो जाये। जिला उपाध्यक्ष बाबूराम वर्मा ने कहा कि चकबंदी मे गलत पैमाइश कर शिकायतों का मनमाने ढंग ...