प्रयागराज, अगस्त 5 -- बाढ़ भले ही जिंदगी की रफ्तार थाम रही हो, लेकिन कुछ लोग अपने जज्बे से उम्मीद की नाव को आगे बढ़ा रहे हैं। शहर के एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो छोटा बघाड़ा और राजापुर इलाके में बाढ़ के पानी में सब्जी बेचने के लिए खुद की बनाई खास नाव से घूम रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान नहीं करता है। वायरल वीडियो में युवक नाव से घूम रहा है। लकड़ी के पटरे से चौकोर नाव तैयार किया है। उसमें उसने तराजू और सब्जियों में भिंडी, बैंगन, मिर्च, लौकी, गोभी को व्यवस्थित रूप से सजाया है। पानी से पूरी तरह घिरे इलाकों में यह नाव लोगों के लिए चलती-फिरती दुकान बन गई है। राजापुर और छोटा बघाड़ा में बाढ़ के कारण सड़कें तालाब बन गई हैं। लोग घरों में फंसे हैं और बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में यह...