रुद्रपुर, जून 30 -- सितारगंज/नानकमत्ता, हिटी। सितारगंज और नानकमत्ता में सोमवार को आपदा प्रबंधन की तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल आयोजित की गई। इस दौरान नानकसागर और बैगुल व सूखी नदी में फंसे छात्रों, बच्चों और लोगों को रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया। सोमवार सुबह बारिश के चलते आपदा के लिए गठित टीमें, बाढ़ चौकियां सतर्क थीं। सुबह 9.57 बजे मण्डी परिसर में बने कंट्रोल रूम में सूचना पहुंची कि बैगुल, सूखी नदी में बाढ़ आ गई है। कुछ छात्र बाढ़ में घिर गए हैं। एसडीएम खटीमा तुषार सैनी ने रेस्क्यू टीम को सतर्क कर एसडीआरएफ को नावों के साथ घटनास्थल पर जाने के लिए निर्देशित किया। टीम तत्काल रवाना हो गई। 10.17 बजे छात्रों को सकुशल निकाले जाने की सूचना कंट्रोल रूम को मिली। मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना की गई, ताकि उनका इलाज हो सके। बाढ़ चौकी बरुआबाग...