प्रयागराज, अगस्त 5 -- सोशल मीडिया से प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। बाढ़ की भयावहता के बीच जहां लोग अपनी जान बचाने में जुटे हैं, वहीं मवेशी भी बाढ़ में बढ़ जा रहे हैं। सोमवार को सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसे लोगों ने खूब लाइक किया। राजापुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में एक असहाय कुत्ता पानी में फंसा कराह रहा था। आसपास लोग डरे हुए थे, कोई उसकी मदद की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा था, लेकिन एक छात्र ने जो किया, उसने हर किसी का दिल छू लिया। यह दृश्य था राजापुर की गली नंबर पांच का, जहां सड़क पूरी तरह पानी में डूबी थी। वहीं पानी में एक कुत्ता कराह रहा था। तभी वहां से गुजर रहे अवनीश नामक छात्र की नजर उस पर पड़ी। कुत्ते की हालत देखकर उसका दिल पसीज गया। उसने बिना एक पल गंवाए कुत्ते को पास पड़ी एक डोलची (बड़ी टोकरी) में रखा और दोनों हाथों से उठ...