मिर्जापुर, जुलाई 19 -- हलिया(मिर्जापुर), हिन्दुस्तान संवाद। बेलन नदी की उफनती धाराओं में फंसा एक चरवाहा दो दिनों तक बिना भोजन-पानी के ही बबूल के पेड़ पर बैठा रहा। जानवरों की रखवाली के लिए टापू पर गया यह ग्रामीण तेज बहाव के चलते लौट नहीं सका। शुक्रवार को सूचना मिलने पर पुलिस और ग्राम प्रधान ने रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित बाहर निकाला, तब जाकर परिजनों ने राहत की सांस ली। लालगंज थाना क्षेत्र के महुअट तुरकहवा निवासी 50 वर्षीय दुर्गा प्रसाद बेलन बांध बरौंधा के अंदर बने टापू के बीच मचान बनाकर अपने जानवरों की रखवाली कर रहा थे। बुधवार को तेज बारिश होने लगी तो वह टापू पर चर रहे मवेशियों को लाने चले गए। इसी बीच अदवा बांध का छह गेट पानी निकालने के लिए खोल दिया गया। बांध के पानी से एकाएक बेलन नदी में भी ऊफान आ गया। दुर्गा प्रसाद बेलन नदी में बह रहे पानी ...