आरा, जुलाई 19 -- बड़हरा। प्रखंड में संभावित बाढ़ के मद्देनजर पशुपालन विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है । बाढ़ के दौरान पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं के साथ ऊंचे और शरणार्थी स्थल पर पहुंचे बाढ़ पीड़ित पशुपालकों के बीच सरकारी स्तर पर चारा का वितरण किया जाएगा। इसके लिए सभी आवश्यक जगह पर विभाग की ओर से शिविर लगा वितरण होगा। जिला पशुपालन पदाधिकारी दिनकर कुमार ने बताया कि बाढ़ के दौरान पशुओं के चारा की कमी नहीं होगी। स्वास्थ्य और उप स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त मात्रा में दवाएं उपलब्ध बड़हरा में संभावित बाढ़ के खतरे को देख स्वास्थ्य विभाग भी तत्पर हो गया है। बाढ़ पीड़ित गावों में स्थित हेल्थ वेलनेस सेंटर रोगियों के इलाज हेतु सभी आवश्यक सामग्री पहुंचा दी गई है। इन जगहों पर पूरे दिन रात स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति किया गया है, जो बाढ़ के दौरान त...