अमरोहा, सितम्बर 21 -- भारतीय किसान यूनियन बीआरएसएस पदाधिकारियों ने बाढ़ के कारण नष्ट हुई फसलों के मुआवजे व अधूरे तटबंध को पूर्ण कराए जाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। संगठन नेता डा.अशोक अघाना के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पहुंचे किसानों ने कहा कि खादर क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ आई हुई है। वहां धान व गन्ने की फसल नष्ट हो गई है। किसानों को पशु चारा तक नहीं मिल पा रहा है। एसडीएम विभा श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपते हुए बाढ़ में नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। इसके साथ ही अधूरे तटबंध को पूर्ण कराने, आजमपुर की चकबंदी प्रक्रिया पर रोक लगाने, बारिश के कारण टूटे बिजली खंभे व लटके तारों को ऊंचा कराने की मांग भी उठाई। इस दौरान नानक सिंह, पूनम, मंजू चौहान, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...