पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पूरनपुर, संवाददाता। बाढ़ के दौरान क्षतिगस्त हुए आवासों और फसल का मुआवजा पाने की ग्रामीण आस लगाए हुए है। वहीं क्षेत्र का लेखपाल ग्रामीणों से हर मुआवजा पर सुविधा शुल्क की मांग कर रहा है। लेखपाल की इस मांग को लेकर ग्रामीणों ने खुली बैठक कर विरोध जताया। संयुक्त रूप से एसडीएम को पत्र देकर लेखपाल को हटाते हुए मुआवजा दिलाने की मांग की है। गत दिनों तहसील क्षेत्र के ट्रास शारदा क्षेत्र के कई गांव बाढ की चपेट में आ गए थे। ग्रामीणों की फसल के साथ ही आवास भी क्षतिगस्त हो गए थे। अब मामला सामान्य होने के बाद ग्रामीण मुआवजा की आस में है। इसपर क्षेत्रीय लेखपाल बाढ़ में बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिलाने को लेकर पांच हजार रुपये की मांग और आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक हजार रुपये की मांग कर रहा। इसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव मे...