चंदौली, जून 27 -- चंदौली, हिटी। जिले के गंगा तटवर्ती क्षेत्रों में संभावित बाढ़ नियंत्रण और विभागीय समन्वय को बेहतर बनाने के लिए गुरुवार को चार तहसीलों में मॉकड्रिल आयोजित किया गया। इस दौरान बाढ़ के दौरान राहत और बचाव कार्यों को प्रभावी ढंग से संचालित करने का पूर्वाभ्यास किया गया। ड्रिल के दौरान गंगा एवं गरई नदी में बाढ़ आने की आशंका को ध्यान में रखते हुए प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने, नाव से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने, प्राथमिक उपचार देने और सुरक्षित स्थानों पर शरण दिलाने की कार्रवाई की गई। इसमें जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, पीएसी, पुलिस, राजस्व, स्वास्थ्य एवं नगर पालिका की टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। जिले में संभावित बाढ़ की संभावना को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है। बीते दिनों जिलाधिकारी ने चंद्रमोहन गर्ग ने कलेक्ट्र...