गंगापार, अगस्त 10 -- रविवार को सराय जयराम बाढ़ केन्द्र चौकी पर तीन दिन पूर्व गंगा की बाढ़ में डूबे किशोरों के परिजनों को विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, भाजपा गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान व एसडीएम सोरांव हीरा लाल सैनी ने संयुक्त रूप से चार चार लाख रुपए का डेमो चेक दिया। अनीता देवी पत्नी राजकुमार निवासी उल्दा नवाबगंज, मोना देवी पत्नी शशि कुमार निवासी पूरनतारा थरवई, रविनाथ पाल पुत्र मातादीन निवासी बहमलपुर ने चार चार लाख का डेमो चेक प्राप्त करने के बाद सरकार द्वारा दी गई मदद की प्रशंसा की। बाढ़ग्रस्त इलाकों के लोगों को विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, भाजपा गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान ने राहत सामग्री पैकेट वितरित किए। विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार हर पीड़ित के साथ खड़ी है। बाढ़ के पानी से डूबने वालों के परिजनों को सरकार की ओर से चार चार लाख रुप...