मुरादाबाद, अगस्त 24 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद में बाढ़ से डूबी फसलों का मुआवजा तय नहीं हो सका। अभी तक सभी तहसीलों की सही रिपोर्ट तैयार नहीं हुई है। अपर जिलाधिकारी वित्त ममता मालवीय के अनुसार रिपोर्ट कंपाइल हो रही है। इसके बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि किस क्षेत्र में कितना नुकसान फसलों का हुआ है। मुरादाबाद में पिछले दिनों उफनाई नदियों से तमाम क्षेत्र में पानी घुसा, इससे 67 गांव प्रभावित हुए और 65 गांवों में संपर्क मार्ग से लेकर खेत तक पानी ही पानी दिख रहा था। हालात ऐसे हो गए कि तमाम किसानों की फसलें बर्बाद हो गईं। रामगंगा के किनारे फसलों की खेती करने वाले किसानों की सब्जियां तो पूरी तरह बर्बाद हो गईं। किसानों को मुआवजा की दरकार है। पानी उतर चुका है पर फसलें सड़ने से समस्या है। पशुओं के लिए चारा की बड़ी समस्या है। मूंढापांडे क्षेत्र में काफी नु...