प्रयागराज, अगस्त 6 -- प्रयागराज। खतरे के निशान से ऊपर चल रही गंगा और यमुना ने हजारों लोगों को बेघर कर दिया है। हालात ऐसे हैं कि कई मोहल्लों की गलियों में नाव से ही आवागमन हो रहा है। कुछ लोगों ने तो नावों को ही अपना अस्थायी घर बना लिया है। सदियापुर में बुजुर्ग दंपत्ति अमरनाथ निषाद और श्यामा देवी ऐसे मिले, जिनका घर बाढ़ में डूब चुका है। अब उन्होंने नाव पर ही अपना ठिकाना बना लिया है। पानी से घिरी गलियों में कोई साधन नहीं, इसलिए वे यहीं खाना बनाते हैं, यहीं सोते हैं और इसी पर जीवन की नाव आगे बढ़ा रहे हैं। बुजुर्ग थोड़े से नाराज भी नजर आए और अपना दर्द बताया कि हम किसी तरह से खा रहे हैं और नाव पर ही रहने को मजबूर हैं क्योंकि हमारा घर बाढ़ में डूब गया है। परिवार के दूसरे सदस्य सुरक्षित स्थान में रह रहे हैं। सदियापुर की ही एक गली में 16 परिवार ऐस...