बक्सर, अगस्त 4 -- पेज 3 की लीड..., जवहीं दियर के महाजी डेरा के समीप तेज धारा में बह गया युवक काफी मशक्कत के बाद बरामद हुआ शव, विधायक सहित पहुंचे अन्य सिकरौल के समीप ठोरा नदी में डूबा युवक, खोजबीन के बाद भी नहीं मिला शव फोटो संख्या-15, कैप्सन- शव बरामदगी के बाद ग्रामीणों के साथ खड़े ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव। बक्सर/चक्की, हमारे प्रतिनिधि। चक्की प्रखंड के जवहीं दियर के समीप बाढ़ की तेज धारा में बहने से जहां एक युवक की मौत हो गई। वहीं, सिकरौल थाना क्षेत्र के ठोरा नदी में स्नान करने के दौरान एक किशोर डूब गया। जिसके शव की तलाश हो रही है। लेकिन, अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। घटना के बाद दोनों इलाकों में मातम पसर गया है। खाना लेकर आने के दौरान बहा युवक : चक्की प्रखंड के जवहीं दियर स्थित महाजीडेरा निवासी अशोक शर्मा बांध पर छोटी दुकान चलाकर पर...