बलरामपुर, दिसम्बर 7 -- ललिया संवाददाता। ललिया-भवनियापुर मार्ग पूर्व में आयी बाढ़ पानी से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे आवागमन बाधित हो रहा है। मार्ग पर स्थित प्रमुख पुलिया की एप्रोच नाले में ढह जाने से लोगों को आवागमन में खासा परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की जर्जर स्थिति के कारण विद्यालय जाने वाले बच्चों व मरीजों को अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है। स्थानीय निवासी ननके, मनोज, पवन कुमार, राजेश और ओम प्रकाश ने बताया कि समस्या को कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से तत्काल प्रभाव से सड़क और पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की है ताकि आवागमन सुचारु हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...