बिहारशरीफ, सितम्बर 19 -- बाढ़ में खरीफ की फसल हुई चौपट, अब दलहन पर भी लग रहा ग्रहण डेढ़ माह बीत चुके है, अब भी खेतों में जमार है 4 से 5 फीट पानी खेतों से पानी उतरने में हुई देर तो दलहन व तिलहन की खेती होगी प्रभावित घाटकुसुंभा का टाल क्षेत्र दलहन उत्पादन के लिए है काफी मशहूर फोटो घाटकुसुंभा01 - घाटकुसुम्भा के टाल क्षेत्र के खेतों में जमा बाढ़ का पानी। घाटकुसुम्भा, निज संवाददाता/नीतीश कुमार। प्रखंड क्षेत्र में इसबार बाढ़ से खूब तबाही मची है। डेढ़ माह से अधिक बीत चुके हैं। बावजूद, अब भी टाल क्षेत्र के खेतों में चार से पांच फीट पानी जमा है। बाढ़ के कारण खरीफ (धान) फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी है। किसानों की चिंता यह कि समय पर खेतों से पानी नहीं उतरा तो रबी सीजन में तिलहन और दलहन की बुआई समय पर नहीं हो सकेगी। ऐसे में उत्पादन पर ग्रहण लगता दि...