श्रावस्ती, नवम्बर 13 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। गांव गांव तक अच्छी सड़क की सरकारी योजना जिले में लागू नहीं हो पा रही है। गांवों की सड़कों की हालत देखने के बाद यह योजना दम तोड़ती दिखती है। यहां तो आठ साल के पहले कटी सड़क की न तो मरम्मत कराई जाती है और न ही फिर से निर्माण ही कराया जाता है। नासिरगंज से लक्ष्मनपुर सेमरहनिया गांव तक जाने वाली सड़क की कुछ ऐसी ही दशा है। जमुनहा तहसील क्षेत्र के नासिरगंज से लक्ष्मनपुर सेमरहनिया गांव को जोड़ने वाला मार्ग 2017 से बाढ़ के कारण पांच स्थानों पर कट गई थी। पोंदिला गांव के पास बनी पुलिया भी कट गई थी। इसके कारण सड़क पूरी तरह से बंद हो गई थी। इसके कारण लक्ष्मनपुर,धोबिहा,पोंदिला,पोदिली,सेमरहनिया सहित आधा दर्जन गांवों के लोगों का आना जाना बाधित है। लोगों को मुख्य मार्ग तक पहुंचने के लिए 15 किलोमीटर का चक्कर लग...