बरेली, अगस्त 11 -- मीरगंज। रामगंगा का जलस्तर लगातार बढ़ने से मीरगंज के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। लगातार हो रहे कटान में गोरा लोकनाथपुर-गुलड़िया रोड नदी में बह गई है। पुलिस ने बैरियर लगाकर इस मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया है। कैलाशगिरि घाट के पास रामगंगा पुल की एप्रोच रोड पर दो फुट तक पानी बह रहा है। वहीं शाही इलाके में किच्छा नदी भी लगातार कटान कर रही है। दो दिन के अंदर दो सौ बीघा जमीन कटान की चपेट में आ चुकी है। रविवार को मीरगंज तहसीलदार ने बाढ़ प्रभावित गांवों का जायजा लिया। रामगंगा नदी का जलस्तर तीन दिन से लगातार बढ़ रहा है। बाढ़ का पानी गोरा लोकनाथपुर गांव में घुस गया है। सड़क पर घुटनों तक पानी बह रहा है। गोरा लोकनाथपुर गांव में मजार की पुलिया के पास रामगंगा तेजी से कटान कर रही है। गोरा लोकनाथपुर, गुलड़िया रोड का अधिकांश हिस्सा...