पीलीभीत, अगस्त 15 -- अमरिया/पीलीभीत। देवहा नदी की बाढ़ में गुरुवार को मझोला-सितारगंज रोड का एक हिस्सा कट गया। मझोला से विरहनी होते हुए उत्तराखंड के सितारगंज जाने वाला रास्ता बंद हो गया। सड़क कटने की सूचना मिलते ही अमरिया एसडीएम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने ग्रामीणों से पानी के बहाव से दूर रहने की अपील की। गुरुवार को नानकसागर से 12 हजार क्यूसेक पानी डयूनी बैराज और फिर देवहा नदी में छोड़ा गया। नदी का जलस्तर बढ़ गया। बाढ़ के पानी ने कटान शुरू कर दिया। पीलीभीत से उत्तराखंड के सितारगंज जाने वाले रोड तेज बहाव में कट गया। रोड की एक पुलिया भी बह गई। पुलिया बह जाने से देवहा नदी का पानी सड़क पर बहने लगा। पुलिस ने खतरे की आशंका को देखते हुए सड़क के दोनों ओर आवागमन बंद कर दिया है। सूचना मिलते ही एसडीएम अमरिया मयंक गोस्वामी अमरिया पुलिस...