बदायूं, जून 11 -- बदायूं, संवाददाता। बाढ़ में कटान की भेंट चढ़ा स्कूल अब फिर से बनाकर तैयार किया जाएगा। इसके लिए शासन से मंजूरी मिल चुकी है। स्कूल के लिए मंजूरी मिलने के बाद अफसरों ने भूमि की तलाश शुरू कर दी है। भूमि मिलते ही स्कूल का निर्माण कार्य तोफी नगला में शुरू करा दिया जाएगा। सहसवान तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत खिरकवारी मानपुर पुख्ता का प्राथमिक विद्यालय गांव तेलिया नगला में बना था, जो कि वर्ष 2012 में भयंकर बाढ़ के दौरान कटकर नदी में समा गया था। इसके बाद से ग्रामीण लगातार पुन: स्कूल निर्माण की मांग करते आ रहे थे। ग्रामीणों की मांग को तोफी नगला के समाज सेवी तिलक सिंह ने बुलंद किया। कई बार तिलक सिंह ने प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक पत्राचार किया और स्थानीय स्तर पर भी प्रशासन के समक्ष स्कूल निर्माण की समय-समय पर म...