पटना, दिसम्बर 3 -- बख्तियारपुर मोकामा फोरलेन सर्विस रोड पर बेढ़ना गांव के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से सेवानिवृत्त कर्मचारी कृष्णनंदन प्रसाद सिंह (75) की मौत हो गई। घटना मंगलवार की है। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि कृष्णनंदन सिंह करीब 50 फीट दूर जाकर गिर पड़े। घटना के बाद चालक वाहन के साथ फरार हो गया। खेत में काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे तो कृष्णनंदन को मृत पाया। इसके बाद पुलिस की सूचना दी। ग्रामीण ने बताया कि बेढ़ना वार्ड नौ निवासी और धनबाद कोलफील्ड से सेवानिवृत्त कर्मचारी कृष्णनंदन प्रसाद सिंह गांव आने के बाद खेती करते थे। इसी सिलसिले में सर्विस रोड क्रॉस कर अपने खेत में फसल देखने के लिए गए थे। वापसी के दौरान जब वह सड़क पार कर रहे थे, इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर प...