मुंगेर, सितम्बर 22 -- हेमजापुर, संवाद सूत्र। जमालपुर प्रखंड की सिंघिया पंचायत के जगदम्बापुर फर्दा में रविवार को ग्रामीणों ने बाढ़ राहत सहायता राशि नहीं मिलने और जलजमाव निकासी की मांग को लेकर मुंगेर-लखीसराय मुख्य मार्ग (एनएच-80) को जाम कर दिया। सड़क जाम की सूचना पर सफियासराय पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन महिलाएं और पुरुष अपनी मांगों पर अड़े रहे। करीब तीन घंटे तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिससे मुसाफिरों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। ग्रामीण लालू कुमार ने बताया कि सिंघिया पंचायत के वार्ड संख्या 10, 12, 13, 14 एवं 15 पूरी तरह से बाढ़ के पानी में डूबा हुआ है, बावजूद इसके प्रशासन अनदेखी कर रहा है। कई बाढ़ पीड़ित परिवारों को अब तक राहत राशि नहीं मिली है। ग्रामीण महिला बबीता देवी ने कहा कि जलजमाव के कारण यह...