भागलपुर, सितम्बर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर समेत बिहार के विभिन्न जिलों में आई बाढ़ व इस दौर में फसलों में होने वाली बीमारियों की परीक्षा में बीएयू सबौर के नई धान की किस्में पास हो गई। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर द्वारा विकसित नई धान किस्मों ने न केवल इन प्रतिकूल परिस्थितियों में जीवित रहने की क्षमता दिखाई, बल्कि अच्छी उपज भी दी। हाल ही में बाढ़ के बाद बीएयू के खेतों में आयोजित फील्ड निरीक्षण के दौरान बीएयू के कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने धान की नई किस्म सबौर श्री सब-1, सबौर कतरनी धान-1 और सबौर विभूति धान के प्रदर्शन का जायजा लिया। उनके साथ निदेशक अनुसंधान डॉ. एके सिंह, निदेशक बीज एवं फार्म डॉ. फिजा अहमद तथा धान अनुसंधान दल के अन्य वैज्ञानिक उपस्थित थे। निरीक्षण में पाया गया कि मार्कर-असिस्टेड ब्रिडिंग के माध्यम से विकसित सबौर श...