प्रयागराज, अगस्त 6 -- प्रयागराज। बाढ़ और बारिश की वजह से प्रयागराज की आर्थिक रफ्तार धीमी पड़ गई है। बाजारों में सन्नाटा पसरा है। ग्रामीण इलाकों से सब्जियों की आवक 90 फीसदी तक कम हो गई है। राजस्व की वसूली प्रभावित हुई है। बाढ़ की चपेट में आए शहरी और ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति बेहद खराब हो गई है। मुंडेरा मंडी के आढ़ती सतीश कुशवाहा ने बताया कि बाढ़ और बारिश से गंगापार और यमुन पार से कद्दू, नेनुआ, तरोई, बैगन, सोया-मेथी, लौकी की आवक न के बराबर हो गई है। बाढ़ का सबसे बड़ा असर कद्दू के खेतों पर पड़ा है। कछारी क्षेत्र से ही सब्जियां आती हैं और इस समय पूरे खेत बाढ़ में डूबे हैं। बाढ़ का पानी हटने के बाद भी सब्जियों की किल्लत होगी। गंगा किनारे बाढ़ की चपेट में आए मोहल्लों में दूध की मांग 40 फीसदी तक कम हो गई है। सलोरी, छोटा बघाड़ा, गोविंदपुर, रसू...